स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा स्क्रिबल डे पर लिखते हुए मनाया ।
स्क्रिबल डे मनाया गया ।
यमुना नगर रिपोर्ट
स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा सरोजिनी पार्क यमुना नगर में स्क्रिबल डे ( लिखने का दिन ) पर अनन्य , यशिका, वेदिका, अर्जुन, अरनव, ध्रुव, हरजस और भी सब ने रंगो ( गुलाल ) के साथ तथा एक दूसरे के कपड़ो पर पैन से लिखते हुए और मौज मस्ती करते हुए इस दिन का आनंद मनाया जो की अपने आप में ही एक लिखने की रुचि को प्रकट करता है और हमारे व्यक्तित्व को दर्शाता है ।