आगामी लोकसभा चुनाव मैं भाजपा की अब तक टिकट न घोषित होने को लेकर सत्ता धारी लगा रहे हाईकमान के चक्कर ऐडी से चोटी तक का लगा रहे जोर

आगामी लोकसभा चुनाव मैं भाजपा की अब तक टिकट न घोषित होने पर सत्ता धारी लगा रहे हाईकमान के चक्कर ऐडी से चोटी तक का लगा रहे जोर  सभी अपने अपने समाज से प्रत्याशी को टिकट दिलाने के लिए ठोक रहे ताल किसको मिलेगी फिरोजाबाद से टिकट यह तो आने बाला समय ही बतायेगा फिलहाल मंत्रियों से लेकर विधायक भी अपने चहेतो को टिकट दिलाने मे पीछे नही! वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज फिरोजाबाद से अरुण कुमार की खास रिपोर्ट

Exit mobile version