सड़क लोकार्पण-विधायक द्वारा

बैरिया: विधानसभा अन्तर्गत दिनांक 12/03/2024 दिन मंगलवार ब्लाक बेलहरी क्षेत्र सोनवानी बाजार में सड़क लोकार्पण हुआ। पूर्वांचल विकास निधि योजना के अन्तर्गत सोनवानी बाजार से कठही गांव के तरफ जाने वाली पी सी सड़क का लोकार्पण बैरिया विधायक माo जय प्रकाश अंचल द्वारा किया गया। सड़क निर्माण से क्षेत्रीय जनता एवं ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो गया।     विधायक ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास का संकल्प दोहराते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी तरह की अड़चन नहीं आने देंगे और विकास की अनेक योजनाओं पर कार्य का प्रयास भी जारी है। लोकार्पण में संजय उपाध्याय, सुरेश कनौजिया, रवि मिश्रा, निलकू भाई रौशन, बरमेश्वर यादव, पिन्टु यादव, राजन यादव, राहुल पासवान, असरफ अंसारी, शदाम अंसारी, लव जी यादव, विकाश यादव,अजीत मौर्य, छोटू खरवार, रजनीश पटेल,मुनीलाल कनौजिया, आदि उपस्थित थे ।

 

Exit mobile version