पीएम नरेंद्र मोदी ने जैसलमेर में 54 करोड़ रुपए के कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया

जैसलमेर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार सुबह स्वर्णनगरी जैसलमेर पहुंचे. जैसलमेर पहुंचने पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी, भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा, भाजपा के महामंत्री सवाईसिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा के जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों ने सीएम का स्वर्णनगरी में स्वागत किया. जैसलमेर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री शर्मा जैसलमेर एयरपोर्ट से निकलकर जैसलमेर के रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री की ओर से जैसलमेर में बनवाए जाने वाले रेलवे की 1 वॉशिंग लाइन, 2 हेवी रिपेयर और 2 स्टेबल लाइन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया, जिसकी लागत करीब 54 करोड़ रुपए है. इन निर्माण कार्य से ट्रेन अनुरक्षण डिपो के निर्माण से भविष्य में अधिक ट्रेनों का संचालन सम्भव हो सकेगा, जिससे जैसलमेर में रेल कनेक्टिविटी का विस्तार होगा और यहां से आने जाने वाले लोगों को यात्रा करने में आसानी मिल सकेगी.

Exit mobile version