हैदरगढ़ विधायक के खिलाफ हुई नारेबाजी, करेंगे मतदान का बहिष्कार समस्त ग्रामवासी

ब्लॉक सिद्धौर के गंजरिया गांव में PWD की सड़क न होने से मतदान का बहिष्कार कर रहे ग्रामवासी

बाराबंकी :-  आपको बता दें की गांव गंजरिया ब्लॉक सिद्धौर में 10 साल से सड़क न होने गांव वाले काफी परेशान दिखे साथ ही विधानसभा हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत जी पर भी आरोप लगाया कि वो आजतक कभी ग्रामवासियों से मिलने तक नहीं आए।

हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश रावत के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, गंजरिया गांव में 10 सालों से PWD की सड़क ना बनने से नाराज़ लोगो ने भाजपा विधायक दिनेश रावत के खिलाफ की नारेबाजी लोगों ने आरोप लगाया है कि विधायक बनने के बाद दिनेश आज तक गांव नहीं आए हैं। अब जब तक रोड नहीं बनेगी तब हम लोग मतदान से बहिष्कार करते हैं|

ब्यूरो रिपोर्ट अस्तित्व प्रताप सिंह

Exit mobile version