दोस्त की पार्टी में बिरयानी को लेकर हुआ झगड़ा,

चाकू से हमला किया, आर की फरार

दोस्त द्वारा दी गई पार्टी में बिरयानी को लेकर  आपस  में झगड़ा हो गया, एक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, मामला कोटा भीतरीय कुंड के निवासी दुर्गा शंकर (20) घायल हुआ, उसने बताया कि सोमवार को रात को वह घर पर था, इस दौरान उसने अपने दोस्त रिंकू को कॉल किया, दोस्त किसी प्रोग्राम में था इस बात पर दुर्गा शंकर भी वहां चला गया, प्रोग्राम में नारू और विकी दो जने शराब पी रहे थे, दुर्गा शंकर और रिंकू भी साथ में खाना खाने लगे, इस दौरान रिंकू ने बिरयानी मांगी तो नारु और विकी से झगड़ा हो गया, कहासुनी बाद विक्की ने चाकू से दुर्गा शंकर पर हमला कर दिया, हमले के बाद दोनों बदमाश वहा से भाग गए

Exit mobile version