कोटा में क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम धोखाधड़ी हुई बैंक अकाउंट से उड़ाए 2. 82 लख रुपए
आजकल ऑनलाइन ठग नए-नए तरीके निकाल कर अलग-अलग तरीकों से लोगों के पैसे ऐठंने का तरीका प्लान बना रहे हैं, जो लोग मोबाइल चलना नहीं जानते या ओटीपी के बारे में नहीं समझते हैं, या जो पढ़े लिखे हैं, किसी न किसी कारण से आनलाइन ठगी का शिकार हॊ जाते है समय ऐसा है कि जहां आपकी भूल -चूक होगी वही पर आप धोखाधड़ी का शिकार होते हैं,
कोटा में एक ऐसे ही ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है, – ऑनलाइन ठाग द्वारा क्रेडिट कार्ड बनवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 2. 82 लाख की ठगी की, कुन्हाडी ऋद्धि टावर के पास रहने वाले प्रेम कुमार सेन साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दी है कि वह टू व्हीलर वर्कशाॅप पर काम करता है, 29 फरवरी को उनके पास पीएनबी का क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए फोन आया था, उनके पास पहले से ही तीन-चार क्रेडिट कार्ड थे तो उन्होंने मना कर दिया, दोपहर को फिर फोन आया, उसके बाद किसी व्यक्ति ने वीडियो कॉल करके पीएनबी की साइट खुलवाई, फिर उन्होंने उसे पर फार्म भरना शुरू कर दिया, कुछ देर बाद केवाईसी के लिए एक नंबर आया इस नंबर पर कॉल करने के लिए बोला गया, उसे नंबर पर एक महिला ने उसकी पूरी डिटेल ली, उनका मोबाइल नंबर मांगा गया है, उन्होंने जो मोबाइल नंबर बताया तो उसे महिला ने कहा कि यह मोबाइल नंबर सही नहीं है, इस महिला से सवाल जवाब के दौरान फोन बंद हो गया, उन्होंने फोन चालू ही किया कि बैंक से पैसे कटने का मैसेज आ गया, उनको शक हुआ तो हुआ साइबर क्राइम थाना पहुंचे उनकी रिपोर्ट पर अनुसंधान किया जा रहा है