कोतवाली निघासन खीरी जुआ खेलते 04 अभियुक्त गिरफ्तार 52 ताश के पत्ते, कुल माल फड़ 3,500/- रुपये व कुल जामा तलाशी 300/- रूपये बरामद, मुकदमा दर्ज श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे
वंदे भारत लाइव न्यूज़ टीवी
राहुल मिश्रा की रिपोर्ट लखीमपुर खीरी
कोतवाली निघासन खीरी
जुआ खेलते 04 अभियुक्त गिरफ्तार 52 ताश के पत्ते, कुल माल फड़ 3,500/- रुपये व कुल जामा तलाशी 300/- रूपये बरामद, मुकदमा दर्ज श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद में चलाये जा रहे वारण्टी / वाछिंत / संदिग्ध अभियुक्तों व जुआ की घटना में लिप्त अभियुक्तों की धड़पकड़ अभियान के तहत श्रीमान् क्षेत्राधिकारी निघासन श्री प्रवीण कुमार यादव के पर्यवेक्षण में एवं प्र0नि0 थाना निघासन श्री एस0के0 मिश्र के कुशल मार्गदर्शन में निघासन पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना पर पर *04 अभियुक्त 1. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र केदार निवासी बबुरी मजरा मुडाबुजुर्ग थाना निघासन जनपद खीरी 2. विनोद कुमार पुत्र श्रीकेशन निवासी गडरियनपुरवा थाना पढुआ जनपद खीरी 3. दिनेश कुमार पुत्र रज्जूलाल निवासी डिहुआकला थाना धौरहरा जनपद खीरी 4. रमाकांत पुत्र संकटा निवासी सहवाजपुर थाना धौरहरा जनपद खीरी* को ग्राम महाराजनगर मे स्थित वारू बाबा मन्दिर के पास के खेत से हिरासत पुलिस में लिया गया है। सभी अभियुक्तगण उपरोक्त की *कुल जामा तलाशी से 300/- रूपये तथा कुल माल फड़ 3,500/- रूपये व 52 ताश के पत्ते* बरामद हुए हैं। सभी अभियुक्तगण एक साथ मिलकर बारू बाबा मन्दिर के पास स्थित खेत में जुआ खेल रहे थे। सभी अभियुक्तगण के विरूद्ध अभियोग अन्तर्गत धारा 13 उ0प्र0 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है। सभी अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
*अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग विवरण –*
मु0अ0सं0 62/24 धारा 13 उ0प्र0 जुआ अधिनियम एक्ट बनाम 1.धर्मेन्द्र कुमार पुत्र केदार निवासी बबुरी मजरा मुडाबुजुर्ग थाना निघासन जनपद खीरी 2.विनोद कुमार पुत्र श्रीकेशन निवासी गडरियनपुरवा थाना पढुआ जनपद खीरी 3.दिनेश कुमार पुत्र रज्जूलाल निवासी डिहुआकला थाना धौरहरा जनपद खीरी 4.रमाकांत पुत्र संकटा निवासी सहवाजपुर थाना धौरहरा जनपद खीरी
*अभियुक्तगण से बरामदगी विवरण–*
52 ताश के पत्ते व कुल माल फड़ 3,500/- रुपये व कुल जामा तलाशी 300/- रूपये बरामद
*कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम का विवरण –*
1.उ0नि0 दुर्गेश शर्मा (चौकी प्रभारी झण्डीराज) थाना निघासन, 2.का0 सुरेन्द्र दुबे थाना निघासन, 3.का0 अतुल कुमार थाना निघासन