नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के नए CM, शाम में शपथ ग्रहण

विधायकों की बैठक में उनके नाम पर सहमति बन गई है

रिपोर्ट : नवीन शर्मा , गुरुग्राम |

हरियाणा में सियासी गतिविधियां आज दिन भर हर पल बदलती रहीं. दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी से भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन टूटने के बाद प्रदेश में नए सिरे से सरकार बनने जा रही है. नायब सैनी प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे. विधायकों की बैठक में उनके नाम पर सहमति बन गई है. सैनी की पहचान ओबीसी नेता की है और पार्टी जाहिर तौर पर उनको चेहरा बना आगामी लोकसभा चुनाव में बड़ा सियासी दांव चल रही है.

वहीं, आज तलक प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा चुनाव के बाद संगठन या सरकार में कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. मीडिया रपटों में कहा जा रहा है कि मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के करनाल सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. मनोहर लाल खट्टर पिछले 9 बरसों से प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर हैं. अब उनको पार्टी या तो संसदीय राजनीति या फिर सांगठन के काम में लगा सकती है.

नायब सैनी फिलहाल हरियाणा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वह अंबाला लोकसभा के गांव नारायणगढ़ के रहने वाले हैं. 2019 में कुरुक्षेत्र सीट से लोकसभा सांसद के तौर पर संसद पहुंचे थे. इससे पहले के उनके राजनीतिक सफर की अगर बात करें तो उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री, जिला महामंत्री, जिलाध्यक्ष के तौर पर काम किया है.

 

Exit mobile version