विश्नोई समाज के जंभेश्वर मेले में उमड़ा जनसैलाब
फलोदी जिले के जाम्भा ग्राम में आज विश्नोई समाज का मेला लगा जिसमें हजारों की तादाद में लोग पहुंचे तथा गुरु जंभेश्वर भगवान के जम्भसरोवर में स्नान कर आपनी मनोकामनाएं पूरी की गुरु जंभेश्वर भगवान द्वारा बताए गए 29 नियमों अनुसार संत महात्मा ने 120शबदो को पढ़कर पाहल बनाया तथा सभी सदस्यों ने संतों के हाथ से पाहल लेकर खुशी मनाई गई