सिद्धार्थ नगर – 12 किमी का 40 रुपये वसूल रहे वाहन चालक

पथरा। पथरा कस्बे से डुमरियागंज, बांसी और अन्य स्थानों तक सवारी ढोने वाले ऑटो चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं। पथरा से बांसी की दूरी 12 किलोमीटर है। जिसका रोडवेज का किराया 21 रुपये है, जबकि ऑटो चालक यात्रियों से 40 रुपया वसूलते हैं। ऑटो चालकों के इस रवैए से लोगों को काफी परेशानी होती है। किराए को लेकर आए दिन यात्रियों और ऑटो चालकों में विवाद होता रहता है। बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है।

पथरा से डुमरियागंज की दूरी 16 किलोमीटर, जिसका रोडवेज बस का किराया 28 रुपये है, लेकिन ऑटो चालक 60 रुपये वसूलते हैं।ऑटो चालकों के पास कोई रेट लिस्ट नहीं है, बस उनकी मनमानी चलती है और अपने अनुसार किराया वसूलते हैं।

Exit mobile version