जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में चुनाव के उपरांत ई0वी0एम0 सहित अन्य सामग्रियों को जमा करने व स्ट्रांग रूम सहित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

* अंबेडकर नगर* 11 मार्च 2024।आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में चुनाव के उपरांत ई0वी0एम0 सहित अन्य सामग्रियों को जमा करने व स्ट्रांग रूम सहित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया।इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, उप जिलाधिकारी सदर, सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां की सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त कर लिया जाए।जिससे निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराया जाए साथ ही साथ निर्वाचन के दौरान लगे हुए कर्मचारियों की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाए जिससे कर्मचारी पूरे मनोयोग से दिए हुए दायित्व का निर्वहन करें।

Exit mobile version