जबलपुर /मंगलायतन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्व-वित्तीय इकाई द्वारा दिनाक 11/03/2024 से 17/03/2024 तक अयोजित सात-दिवसीय शिविर का शुभारंभ ग्राम दादा ठन-ठन पाल जमुनिया में हुआ , पहले दिन के अवसर पर सभी स्वयं सेवकों ने परिसर को स्वच्छ करने के कार्य में अपना विशेष सहयोग दिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रिछाई सरपंच पं. अशीष शुक्ला, जमुनिया सरपंच स्वेता-भानु नवेरिया एवं मंगलायतन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.आर.एस. साम्बासिबा राव एवं उपकुलपति प्रोफेसर विनीता कौर सलूजा, कुलसचिव बी.नागा किशोर,सभी प्राध्यापकगण एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों द्वारा सहयोग किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्रकाश मिश्रा, सह-सामान्यबक शिवांगी शर्मा चौहान, डॉक्टर आराधना सिंह, डॉक्टर प्रियंका मिश्रा, जिनी मौर्य, डॉक्टर पुष्पलता सिंह, डॉ.सुनील कुमार यादव,डॉ.रोहित सिंह,अवनीश राजपूत,आदि के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एनएसएस अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शाह, उपाध्यक्ष प्रशांत पटेल, सचिव हुमत लाल मार्को, जी के साथ पुजा ,राधिका, स्वाति साहू , अंकिता मरावी,आदि। सभी स्वयं सेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।