कोटा राजस्थान से मयूर सोनी की रिपोर्ट
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाशिवरात्रि के अवसर पर कोटा में शिव बारात के दौरान हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से हुई जनहानि पर संवेदना व्यक्त की एवं पीड़ित परिवार के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत की है मुख्यमंत्री ने कहा है कि मेरी संवेदनाएं शोक सतप्त परिजनों के साथ है, मुख्यमंत्री सहायता कोष से बच्चों के परिजन को ₹5 लाख जयपुर में गंभीर रूप से घायल बच्चों को 1 लाख और कोटा में जिन बच्चों का उपचार चल रहा है उन्हें ₹50 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी,
काली बस्ती करंट हादसे में झुलसने के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती चार बच्चों की स्थिति भी नाजुक बनी हुई है या कुल पांच भर्ती थे, उनमें से एक बच्चे की मौत रविवार को हो गई है बच्चों और उनके परिजनों को ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर एसएमएस अस्पताल में मिलने और चिकित्सकों को उपचार संबंधी निर्देश दिए, पूरे घटनाक्रम को लेकर हमने एक कमेटी का गठन किया है जहां सभी पहलू पर रिपोर्ट देगी, ऊर्जा मंत्री नागर ने बताया कि इस रिपोर्ट पर 12 मार्च को जयपुर में बैठकर के कोई उपाय ढूंढेंगे, यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसे पर उचित कार्रवाई होगी जिस जगह यह घटना हुई है वहां कुछ समय पहले सीसी रोड बना था, ऐसे में जमीन की ऊंचाई 3 से 4 फीट और बढ़ गई, ऐसे में प्रसारण निगम और अधिकारियों को निर्देश दिए कि उन्हें कोई उपाय ढूंढे जिससे विद्युत लाइन से कोई आमजन को खतरा न हो,