पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे ने लोकसभा दावेदारी से लिया नाम वापस

आरिफ सौदागर, सागर/खुरई। सागर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस से सबसे प्रबल दावेदार बताये जा रहे पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अरुणोदय चौबे अन्नू भैया ने अचानक लोकसभा की दावेदारी से अपना नाम वापस लेने की बात सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर घोषणा की है। बता दें कि पूर्व विधायक चौबे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अत्यंत नजदीकी माने जाते हैं। राजनैतिक हल्कों में यह माना जा रहा था कि अरुणोदय चौबे सागर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। पिछले दिनों उनकी सक्रियता ने भी सबको चौंका दिया था। अरुणोदय चौबे की जनहितैषी छवि और लोगों की हमेशा मदद करने की परंपरा को देखते हुए लोकसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेसी नेताओं में इस बात के लिए खुशी थी कि उन जैसा जमीनी नेता भाजपा को टक्कर देने के लिए सभी कसौटियों पर खरा है, पर अचानक सोशल मीडिया पर अरुणोदय चौबे ने लिखा है कि सागर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से व्यक्तिगत कारणों की वजह से मैं अपना नाम वापस ले रहा हूँ। इस विषय में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को अवगत करा दिया है कि मेरे नाम पर विचार न किया जाए। सागर लोकसभा क्षेत्र की जनता एवं क्षेत्र की तरक्की करने में मेरी सहभागिता सदैव रहेगी यही मेरा संकल्प है।

Exit mobile version