18 वर्षीय युवती ने देहात थाने में कराया छेड़खानी का मामला दर्ज

आरिफ सौदागर, सागर/खुरई। देहात थाने से मिली जानकारी के अनुसार कोहा गांव निवासी 18 वर्षीय युवती ने अपने परिजनों के साथ थाने में आकर छेड़खानी का मामला दर्ज कराया। युवती ने बताया कि शनिवार की दोपहर लगभग 3.00 बजे जब वह घर पर अकेली थी। सभी लोग खेत पर काम करने गये थे। गेट लटके हुये थे जिसे खोलकर गांव का रहने वाला पवन कुर्मी अंदर आया और हाथ पकड़कर बुरी नियत से छेड़खानी करने लगा। वह चिल्लाकर घर से बाहर भागी और जल्दी से परिजनों को फेन लगाया। जिसके बाद पवन भाग गया। कुछ गांव वालों ने उसे भागते देखा। पुलिस ने आरोपी पवन कुर्मी पर धारा 452,354 व एससीएसटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाई प्रारंभ कर दी।

Exit mobile version