महाशिवरात्रि के उपलक्ष में जागरण का आयोजन किया गया
ऊना (हिमाचल प्रदेश अमरिंदर बॉबी द्वारा भजनों का गुनगान करते हुए ।)महाशिवरात्रि के उपलक्ष में महाशिव शक्ति क्लब द्वारा भोले शंकर का जागरण का आयोजन किया गया है । बाबा श्री अमरजोत बेदी द्वारा आए हुए मेहमान कलाकारों को माता रानी की चुनरी देकर सम्मानित किया उसके बाद अमरिंदर बॉबी द्वारा भोले शंकर के भजनों का गुनगान किया गया । अमरिंदर बॉबी के द्वारा बम बम भोले,राम चंद्र जी आयेंगे, डबली ,डमरू इत्यादि भजनों का आयोजन किया गया है । जिसमे ऊना की जनता ने भगवान शंकर के भजनों को सुनकर मंतरमुग्ध होकर भजनों पर झूमे और मंदर कमेटी द्वारा प्रसाद भी भक्तो को बाटा गया ।