संवाददाता दशरथ प्रसाद गौतम

रिपोट उमरिया जिला

*मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम गोवर्दे में मौजूद बस स्टैंड के आगे पुलिया के पास सड़क हादसे की खबर है।बताया जाता है कि एक बाइक चालक सीधे बस से टकराया है,हादसे के दौरान कोतमा से कटनी जा रही मंदाकिनी बस अनियंत्रित हुई,और सड़क से अन्यत्र हो गई,संजोग से चालक ने बेहतर चालन का परिचय दिया,और गम्भीर दुर्घटना टल गई, हालांकि इस हादसे में बाइक चालक घायल है,जिन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए मानपुर अस्पताल ले जाया गया है।हादसे में फिलहाल किसी बस यात्री के घायल होने की खबर नही है।*

Exit mobile version