चित्रकूट 9 मार्च 2024
चित्रकूट देवांगन एयरपोर्ट वर्चुअल लोकार्पण जिलाधिकारी अभिषेक आनंद तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट देवांगना एयरपोर्ट के 10 मार्च 2024 को वर्चुअल लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी द्वारा किए जाने को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पांडेय, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सिंह, जल संस्थान डी के सत्संगी, एयरपोर्ट डायरेक्टर विनय गंगले, प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश कुमार, जेजेएम एसपी लाल, अधिशासी अधिकारी कर्वी लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।