पूर्व विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव विभिन्न कार्यक्रमों में सामिल हुई

पूर्व विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव विभिन्न कार्यक्रमों में सामिल हुई

अशोक संचेती…डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने महाशिवरात्रि के अवसर पर सबसे पहले कणेश्वर महादेव का दर्शन किये ततपश्चात कोटेश्वर महादेव का दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना किये साथ ही देवपुर में आदिवासी समाज के द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर आदिवासी समाज के भवन में बड़े धूम धाम से यह शिवरात्रि पर्व को मनाया जा रहा था उपस्थित होकर समाजिक जनों के साथ पूजा किया गया।


शिवरात्रि के अवसर पर कासरवाहि जाकर अपने विधायक निधि से निर्मित समाजिक भवन का लोकार्पण किया गया ,डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने अपने उद्बोधन में सबसे पहले महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कासरवाहि गांव में निर्मित भवन की बधाई गांव वालों को दिये तथा भविष्य में सामाजिक उत्थान के लिए गतिविधि चलाये अभी जागरूकता की आवश्यकता है शिक्षा की ओर विशेष ध्यान दे बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करे आज के बच्चे नशे की ओर जा रहे है उसे देखे जब तक पालक बच्चों के ऊपर निगरानी नही रखेंगे तो हमें कैसा पता चलेगा की बच्चे की गतिविधि क्या है इसलिए पालक को भी सक्रिय रहना जरूरी है।

Exit mobile version