अमरपाटन सिविल कोर्ट में नेशनल,राष्ट्रीय लोक अदालत दिंनाक 09/03/2024 को आयोजन संपन्न हुआ
अमरपाटन सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय नेशनल लोक अदालत में सभी बैंक, विधुत विभाग इंडियन बैंक, मध्यचल बैंक, यूनीयन बैंक, विधुत विभाग के अधिकारियों के द्वारा नेशनल लोक अदालत संपन्न हुई
विधुत विभाग के प्रकरण
अमरपाटन 01
बेला 10
रामनगर 10
ताला 03
कटहा15
सहायक अभियंता शिवानन्द मिश्रा जेई व अधिकारी मनोज मिश्रा संतोष तिवारी सभी लोग उपस्थित रहे।
मध्यचल ग्रामीण बैंक की अधिवक्ता कंचन माल गुप्ता एवं बैंक अमरपाटन, रामनगर के समस्त अधिकारिया उपस्थित रहे
इडियंन बैंक अमरपाटन, बडवार, रामनगर, बेला, मर्यादपुर के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।