अपने अपने जा रहे अजब-गजब के हथकंडे

शासकीय जमीन पर खड़ी करा दिया दीवाल

आपको बता दें कि कटनी कुठला थाना क्षेत्र में आने वाले इंदिरा नगर में वर्षों से अवैध सट्टा पट्टी का कारोबार रामचरण बरसैया उर्फ कबरा द्वारा चलाया जा रहा था जिसे रोक पाना पुलिस के सामने सामने बड़ी चुनौती साबित हो रही थी क्योंकि अवैध कारोबारी अपने मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे वा माकान के पीछे एक खिड़की भी बना रखा था जिसके चलते वह पुलिस को चकमा देने में सफल हो जाता था जिसके चलते अवैध कारोबारी के हैसले बुलंद था वहीं पुलिस के सामने मरते का ना करते वाली स्थिति उत्पन्न हो गई थी अंततः माकान के पीछे वाली गली पर खिड़की के सामने शासकीय जमीन पर दीवार खड़ी करा कर कुछ राहत महसूस कर रही है
कटनी से सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Exit mobile version