बलात्कार के आरोपी को 24 घण्टे के अंदर बरही पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना के बाद से क्षेत्र में मची थी अफरा तफरी

रिपोर्टर विक्रान्त निगम

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन व अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़ के.पी. सिंह के मार्गदर्शन में महिला थाना प्रभारी श्रीमती मधु पटेल, थाना इंचार्ज बरही उप निरी.।विनोदकांत सिंह के नेतृत्व में बलात्कार का प्रयास करने वाले आरोपी अनुराग उम्र 19 वर्ष निवासी बहिरघटा थाना बरही को घटना की जानकारी मिलने के 24 घण्टे के अंदर किया गया गिरफ्तार।


गत दिवस ग्राम बहिरघटा थाना बरही में 06 मार्च 2024 को नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना मिलने पर तत्काल थाना बरही स्टाफ के द्वारा घटना स्थल पर पहुचंकर नाबालिग बच्ची को परिवार सहित उपचार एवं जांच हेतु कटनी ले जाकर चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध करायी गयी। इलाज के उपरांत महिला थाना कटनी में अपराध धारा 366, 376, 376(।ठ), 511 ता.हि. 3/4 पाॅक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। असल अपराध थाना बरही में कायम किया जाकर आरोपी अनुराग तिवारी पिता सनत तिवारी उम्र 19 साल हाल निवासी बहिरघटा की धडपकड हेतु टीम गठित की जाकर आरोपी को चंद घण्टें के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया हैं। मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं।

 

 

 

 

Exit mobile version