: डॉ. बिपिन ठाकुर, चिकित्सा अधीक्षक
पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चम्बा में डॉ. बिपिन ठाकुर ने चिकित्सा अधीक्षक का कार्यभार संभाल लिया है
गुरुवार को मीडिया के साथ बातचीत करते हुए डॉ. बिपिन ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों को पेश आ रही समस्याओं का जल्द से निवारण किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में कमियों को दूर करने की कवायद आरंभ कर दी है। कुछेक समस्याओं को राज्य सरकार के समक्ष भी प्रस्तुत किया जाएगा ताकि जल्द से जल्द उनका समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्टाफ के साथ बैठकों का आयोजन करके आवश्यक फीडबैक ली जाएगी। साथ ही व्हील चेयर, स्ट्रेचर सहित अन्य की सूची भी तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि आम जनता और स्वयं सेवी संगठनों के सहयोग से मेडिकल कॉलेज में सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। आपको बता दें कि हाल ही में डॉ. बिपिन को पदोन्नति के बाद मेडिकल कॉलेज चम्बा में चिकित्सा अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। इससे पहले डॉ बिपिन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रांगाल, बांगल, नागरिक अस्पताल डलहौजी में भी अपनी सेवाएं दी हैं।