शव शिनाख्त में मदद करें

शव शिनाख्त में मदद करें


चित्रकूट 8 मार्च 2024

*शव शिनाख्त में मदद करें –*

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया

जनपद चित्रकूट समय करीब 08.35 बजे थाना बरगढ़ में सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात व्यक्ति का ट्रेन नं0 12362 से कट जाने के कारण मृत्यु हो गयी है । जिस सूचना पर थाना बरगढ़ पुलिस द्वारा मौके पर जाकर देखा गया तो अज्ञात पुरूष का शव है, जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष लग रही है, जो जिन्स पैन्ट बैगनी कलर, हुडी धानी कलर व फुल टी सर्ट गहरा नीला चमडे का बेल्ट पहने हुए है । लम्बाई लगभग 5 फिट 4 इंच है । रंग गन्दुम लम्बा चेहरा है ।

*शव की शिनाख्त/पहचान होने पर निम्नलिखित नम्बरों पर सम्पर्क करेंः-*
1.क्षेत्राधिकारी मऊ- 9454401357/9305101115
2.प्रभारी निरीक्षक बरगढ – 9454403204/9305101105

Exit mobile version