खगड़िया जिलाके दझिणी पंचायत में हज शिविर का आयोजन किया गया

खगड़िया जिला के माडर दक्षिणी पंचायत में हज शिविर का आयोजन किया गया

खगड़िया जिला के माडर दझिणी पंचायत में हज शिविर का किया गया आयोजन

खगड़िया जिला के मॉडल दक्षिणी पंचायत जामा मस्जिद में हज में जाने वालों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसकी सदारत बिहार हज कमेटी के चेयरमैन हाजी अब्दुल्लाह हक ने किया मंच का संचालन जिला जमीयत ओलमा खगड़िया के जिला सदर मौलाना मोहिबिल्ला कासमी में ने किया
खगड़िया से इस साल कुल 25 आदमी हज में जाएंगे जिसमें 11 महिला 14 पुरुष है हज का सफर जाने से आने तक कुल 50 दिन का होगा उसे सफर में कहां कौन सा अमल करना है इसकी ट्रेनिंग जमीयत उलेमा बिहार के जनरल जनरल सचिव मौलाना अब्बास कासमी मुफ्ती अंसार साहब हाजी नूर आलम साहब ने दिया हज कमिटी बिहार के अध्यक्ष हाजी अब्दुल्लाह हक साहब को चादर से बिहार जमीयत के सचिव मौलाना अब्बास कासमी ने किया साथ ही चेयरमैन साहब को राजद के वरिष्ठ नेता मोहम्मद जुल्फिकार अली अहमद और जदयू के जिला महासचिव मोहम्मद फिरदौस आलम ने सम्मानित किया और देश में खुशी हाली और भाईचारा के लिए दुआ करने की अपील किया हज में जाने वाले अब्दुल जब्बार शकीला बेगम मोहम्मद शकील अहमद मोहम्मद हलीम जमीला खातून तू फेल मोहम्मद इमरान यदि थे सभा में सैकड़ो महिला पुरुषों ने हिस्सा लिया सभा सभापति होने के पश्चात सारे लोगों ने हाथ उठाकर देश की तरक्की और अमन चैन भाईचारा के लिए दुआ किया इस सभा की व्यवस्था डॉक्टर मंजर ने किया

Exit mobile version