बड़ौदा गुजरात में महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया

हर हर भोले के नाथ से गूंज उठा बडौदा।

आज बड़ौदा गुजरात के न्यू वी आई पी विस्तार स्थित कैलाशपति महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा और उत्साह पूर्वक मनाया गया।

भक्तों ने श्रद्धा पूरक Shiv जी को जल अर्पित करते हुए विविध प्रकार के भोग लगाया।

हर तरफ हर हर महादेव ,ओम नमः शिवाय के नारे लगने लगे। बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ लोगों ने शिव जी की आराधना की।।।

Exit mobile version