आगे की जगह पीछे चली बस घर में जा घुसी, बड़ी पुल के समीप की घटना

आगे की जगह पीछे चली बस घर में जा घुसी, बड़ी पुल के समीप की घटना

रीवा बड़ी पुल की चढ़ाई में पहुंचते ही ख्वाजा ट्रेवल्स की बस अचानक पीछे की ओर चलने लगी और एक घर में जा घुसी। इस घटना में तीन महिला सहित एक बच्ची घायल हो गयी है जिसे उपचार के लिए सिटी कोतवाली पुलिस की मदद से संजय गांधी अस्पताल भेजा गया है। अब बड़ा सवाल है कि ऐसी बसों की परमिट आरटीओ विभाग क्यों दे रहा है। इस पूरी घटनाक्रम में बस का ब्रेक फेल होना बताया गया।

Exit mobile version