अम्बेडकरनगर: जिला अस्पताल में आयुर्वेद, होम्योपैथ व यूनानी की दवाएं नदारद

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर

जिला अस्पताल में संचालित आयुष विंग सिर्फ परामर्श केंद्र बनकर रह गया है। करीब आठ माह से आयुष विंग में आयुर्वेदिक, होम्योपैथ व यूनानी की दवाएं नदारद हैं। यहां आने वाले मरीजों को महज डॉक्टर से परामर्श लेकर लौटना पड़ रहा है।दवाएं न मिलने से आयुष विंग में मरीजों की संख्या भी घटने लगी है।

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के दावे की पोल जिला अस्पताल का आयुष विंग खोल रहा है। एलोपैथ के साथ ही आयुर्वेद, होम्योपैथ व यूनानी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देने के तमाम दावे होते रहते हैं लेकिन जिला अस्पताल में संचालित आयुष विंग की हकीकत इससे इतर है। यहां तैनात चिकित्सकों व कर्मचारियों का कहना है कि पिछले आठ माह से उन्हें दवा ही नहीं मिली है। आयुर्वेद व यूनानी के पास कोई दवा उपलब्ध नहीं है। होम्योपैथ में लिक्विड तो है लेकिन गोलियां नहीं हैं।

इन तीनों अस्पतालों में पहले 300 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचते थे। अब यह संख्या 150 से भी कम हो गई है। आयुर्वेद, यूनानी या फिर होम्योपैथ से इलाज के लिए पहुंच रहे इन मरीजों को भी समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। चिकित्सक सिर्फ सलाह देने तक सीमित हैं। क्योंकि मरीज को देने के लिए उनके पास दवा ही उपलब्ध ही नहीं है। बुधवार को जिला अस्पताल के भवन में संचालित हो रहे इन अस्पतालों को देखा तो चिकित्सकों व कर्मचारियों के दर्द के साथ ही इन अस्पतालों की बेहतरी के लिए किए जा रहे दावों की हकीकत भी सामने आई।

मरीजों ने जताई नाराजगी

जिला अस्पताल में मिले डोमनेपुर निवासी सियाराम गैस की समस्या से परेशान थे। बताया कि आयुर्वेद में अच्छी दवाएं मिल जाती हैं लेकिन दो बार वे आ चुके हैं लेकिन यहां हर बार यही कहा गया कि अब तक दवा नहीं आई है। मंगलवार को भी उन्हें दवा नहीं मिल सकी। रसूलपुर निवासी रमेश शरीर में पड़े चकत्ते से परेशान हैं। वे यूनानी विभाग में दिखाने आए थे। बताया कि चिकित्सक तो मिले और उन्होंने देखा भी लेकिन दवा नहीं मिली। बताया कि अस्पताल में दवा उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कुछ दवाएं लिखी हैं जो बाहर से खरीदनी पड़ेंगी। सैदापुर निवासी रामगनेश ने बताया कि कमजोरी व थकान की समस्या से वे परेशान हैं। सोचा कि यहां कुछ दवाएं मिल जाएंगी लेकिन सिर्फ परामर्श ही मिला।

जल्द उपलब्धता की उम्मीद

आयुर्वेद के चिकित्सक डॉ. चंद्रेश व होम्योपैथ के चिकित्सक डॉ. प्रमोद ने बताया कि दवाओं का संकट आयुष विंग में काफी दिनों से चल रहा है। इसके चलते मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है। दवाओं का संकट दूर कराने के लिए बीते दिनों सीएमओ से मुलाकात की गई। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पर्याप्त दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Exit mobile version