पुलिस विभाग में अभी एक और सर्जरी: एएसपी के बाद अब डीएसपी और निरीक्षक भी सूची तैयार
महासमुन्द/रायपुर। राज्य सरकार एक के बाद एक राज्य पुलिस में बड़े बदलाव कर रही है। सबसे पहले वरिष्ठ आईपीएस अफसरों की सूची जारी हुई। इसमें पीएचक्यू से लेकर रेंज और जिलों तक बड़ा बदलाव हुआ। रेंज आईजी से लेकर कई जिलों के एसपी बदल दिए गए। एक दिन पहले 77 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों की सूची जारी हुई। इसमें भी बड़े स्तर पर बदलाव हुआ। वर्षों से नक्सल मोर्चे पर तैनात एएसपी रैंक के अफसरों को मैदानी क्षेत्रों में लाया गया तो लंबे समय से मैदानी क्षेत्रों में मौज कर रहे अफसरों को जंगल भेज दिया गया है।
पुलिस अफसरों के अनुसार पुलिस अमले में वरिष्ठ रैंक पर सर्जरी लगभग पूरी हो चुकी है। अब बारी उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) और निरीक्षक रैंक की है। इनकी भी सूची तैयार हो चुकी है। फाइनल करने का दौर अंतिम चरण में है। एक- दो दिनों में डीएसपी और निरीक्षक की भी सूची जारी हो सकती है।
बताया जा रहा है कि डीएसपी की सूची को अंतिम हरी झंडी मिलनी बाकी है, जबकि निरीक्षकों की सूची पर अभी मंथन चल रहा है। ऐसे में डीएसपी की सूची पहले जारी हो सकती है। वहीं, निरीक्षकों की सूची आने में थोड़ा वक्त लग सकता है, लेकिन यह काम आचार संहिता लगने से पहले हो जाएगा। चर्चा है कि 15 मार्च तक चुनाव आयोग आम चुनाव के लिए कार्यक्रमों की घोषणा कर सकता है। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगले 4-5 दिन में दोनों सूची हर हाल में जारी हो जाएगी। सूत्र बता रहे हैं कि जिस तरह एएसपी की सूची काफी वर्क करने के बाद तैयार की गई थी उसी तरह डीएसपी की भी सूची तैयार की गई है। ऐेसे में इस सूची के भी लंबी होने की उम्मीद की जा रही है।