सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 03 नफर वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

सिद्धार्थ नगर

प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर मय टीम द्वारा वाद संख्या 1447/06, धारा 147,149,403,379, 427,504,506 भादवि से संबंधित वारंटी 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार वारंटी/अभियुक्त में धीरज पुत्र प्रेमशंकर उर्फ जगदम्बा निवासी थरौली, दयाशंकर पुत्र राम समुझ निवासी थरौली, घनश्याम पुत्र छोटेलाल निवासी थरौली है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 गौरव सिंह, मुख्य आरक्षी सुरेश गुप्ता व आरक्षी राकेश कुमार रहे।

Exit mobile version