संवाददाता दशरथ प्रसाद गौतम

उमरिया जिला की खास रिपोर्ट

💥 *24 घण्टे से लापता युवक की तलाश में एसडीईआरएफ़ टीम ने संभाला मोर्चा*

पाली थाना अंतर्गत घुनघुटी से 10 किमी दूर ग्राम आमगार में 24 घण्टे से लापता युवक बसंत पिता छोटेलाल बैगा उम्र करींब 34 वर्ष की पतासाजी के लिए एसडीईआरएफ़ टीम ने स्थानीय तालाब में दोपहर करीब 4 बजे से मोर्चा संभाल लिया है,इसके अलावा स्थानीय ग्रामीण भी हर सम्भव मदद कर रहे है।दरअसल लापता युवक जनमन आवास का हितग्राही रहा है,बताया जाता है कि उसके खाते में योजना की पहली किश्त आई थी,जिसके बाद किश्त की राशि लेकर निर्माण सामग्री लेने गया था,परन्तु वापस घर नही आया,जिसके बाद से परिवार खासा परेशान है।इस मामले में मंगलवार को पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की है,जिसके बाद से ही लापता युवक की तलाश की जा रही है।सूत्रों की माने तो लापता युवक का जूता तालाब के समीप मिला था,जिसके बाद आशंका व्यक्त की जा रही है कि लापता युवक सम्भवतः तालाब में गिर गया होगा,जिसके बाद से ही उसकी तलाश तालाब में की जा रही है।बताया जाता है कि दोपहर में एसडीईआरएफ़ टीम मौके पर पहुंच गई है,और पूरे तालाब में लापता युवक की तलाश की जा रही है।

*News umaria✒️*

Exit mobile version