अम्बेडकरनगर: काले धन, शराब व हथियारों की तस्करी पर रखें पैनी नजर

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अविनाश सिंह व एसपी डॉ. कौस्तुभ ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही उसका गंभीरता से पालन कराने के तौर तरीकों पर विचार हुआ।   असामाजिक तत्वों व वांछितों के खिलाफ अभियान को और तेज करने का निर्देश दिया।

डीएम ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही चुनाव के दौरान ब्लैक मनी संचरण, अवैध मादक पदार्थों एवं शराब की तस्करी, अवैध हथियारों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाना होगा। चुनाव व शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले जो भी तत्व हों उनके खिलाफ सख्ती से निपटें। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में नियमित रूप से संयुक्त जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। कहा कि किसी तरह ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी। ऐसे में अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वह अपनी ड्यूटी को लेकर गंभीर रहें।

एसपी डॉ. कौस्तुभ ने सभी सीओ व थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में गश्त तेज करने के साथ ही वाहन जांच पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया। कहा कि चार पहिया, ट्रकों व अन्य वाहनों पर विशेष ध्यान दें। अपराधियों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखें। कहा कि लगातार कार्रवाई की समीक्षा होगी। ऐसे में सभी को पूरी तत्परता के साथ काम करना होगा।

बैठक में एडीएम डॉ. सदानंद गुप्त, एएसपी पश्चिमी विशाल पांडेय, एएसपी पूर्वी श्यामदेव, एसडीएम पवन जायसवाल, एसडीएम सुभाष सिंह, एसडीएम मोहनलाल, एसडीएम सौरभ शुक्ल, एसडीएम सचिन यादव, सीओ सदर सुरेश मिश्र, सीओ टांडा शुभम कुमार, सीओ भीटी अजय कुमार शर्मा, सीओ देवेंद्र कुमार व सीओ रामबहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद र हे।

Exit mobile version