नागोद तहसील अंतर्गत कई गावों में गिरे ओले नष्ट हुई किसानों की फसल

सतना/ नागोद तहसील अंतर्गत आज प्रकृति की बेरहम मार से किसानों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया
आज लगभग 4:00 बजे ओला वृष्टि से किसानो की फसल चौपट हो गई ओलो का वजन लगभग 20 से 25 ग्राम तक के थे ऐसा बताया गया है कई जगह इतने ओले गिरे की जमीन सफेद चादर में तब्दील हो गई सबसे ज्यादा नुकसान माडा टोला, शहपुर, मढ़ी, उमरी, सेमरी इत्यादि गांवों की जनकारी प्राप्त हुई है साथ ही जानकारी प्राप्त हुईं हैं की ओला वृष्टि से संपूर्ण जसो सर्किल प्रभावित हुआ है। अब सर्वे के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने गावों के किसानों की फसल नष्ट हुई है

Exit mobile version