अंबेडकर नगर में पिस्टल से फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

ब्रेकिंग – बीती रात अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक रिपीटरगन वा अवैध असलहा सहित पांच लोगों की हुई थी गिरफ्तारी सूत्र।

 

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिसमें तीन लोगों को छोड़े जाने की सूचना वा दो लोग अहिरौली पुलिस के गिरफ्त में।

 

पकड़े गए आरोपी अजीत वर्मा वा एक अन्य है जो की खेंवार गांव का निवासी बताया जाता है।

 

बीते दिनों सोशल मीडिया पर क्रिकेट टूर्नामेंट का पिस्टल से उद्घाटन करने का मामला सामने आया है।

 

सूत्र के मुताबिक जिस फौजी के रिपीटर गन का उपयोग क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के लिए किया गया था उसी रिपीटर गन के साथ अहिरौली थाने में बीती रात कुछ युवकों के साथ पकड़े जाने की है सूचना।

 

क्या शस्त्र लाइसेंस जिसके नाम है उसके अलावा कोई और भी लेकर चल सकता है।

 

अहिरौली थानाध्यक्ष फोन पर मिली जानकारी के अनुसार रिपीटर गन को दाखिल कर लिया गया है और लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया की जा रही है और जो लोग रिपीटर गन के साथ पकड़े गए है उनके साथ विधिक कार्यवाही

की जाएगी।।

Exit mobile version