समग्र आई.डी का आधार से ई-के.वाय.सी पूर्ण कराने 15 मार्च तक चलेगा विशेष अभियान, अपर कलेक्टर ने वर्चुअली समीक्षा कर अधिकारियों को दिये निर्देश

कटनी । अपर कलेक्टर साधना परस्ते ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समग्र पोर्टल मे नागरिकों के समग्र आई.डी का आधार के साथ शत प्रतिशत ई- के.वाय.सी. पूर्ण कराने 15 मार्च तक विशेष अभियान चलानें के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने भू- स्वामी द्वारा राजस्व भू-अभिलेख खसरे को समग्र एवं आधार से लिंकिंग प्रक्रिया भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।
वर्चुअली आयोजित इस बैठक मे जिले के सभी एस.डी.एम, सभी तहसीलदार, सभी जनपंद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित नगर निगम कटनी और तीनों नगर पंचायतों के अधिकारी जुडे रहे।
अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य शासन के निर्देश पर 15 मार्च तक चलने वाले इस अभियान के दौरान जिले के नागरिकों के लिए समग्र आई.डी. का आधार से ई- के.वाय.सी. का कार्य एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर, सी.एस.सी.के, कियोस्क तथा लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से कराया जा सकता है। इसके अलावा यह प्रक्रिया सीधे समग्र पोर्टल ूूण्ेंउंहतंण्हवअण्पद एवं समग्र मोबाइल एप पर भी की जा सकती है।
ई – के.वाय.सी हेतु जिलेवार, स्थानीय निकायवार, वार्डवार, ग्रामपंचायतवार समग्रधारकों एवं नान ई-के.वाय.सी. समग्र धारकों की सूची पोर्टल पर उपलब्ध है। अपर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि इस पोर्टल पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विकास एवं नगरीय विकास एवं आवास विभाग के मैदानी अधिकारी लॉगिन कर जिलेवार सूची प्राप्त कर सकते है।

Exit mobile version