अम्बेडकरनगर: लोकसभा चुनाव में 68 बूथ वल्नरेबल श्रेणी में चिह्नित

अंबेडकरनगर। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए प्रशासन ने वल्नरेबल बूथ के रूप में 68 तो क्रिटिकल बूथ के रूप में 308 बूथों को चिह्नित किया गया है। प्रशासन ने इसकी सूची भी चुनाव आयोग को भेज दी है।इसके साथ ही अब तक 25 हजार 641 लोगों को पाबंद भी किया जा चुका है।

लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकता है। ऐसे में चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर रखी हैं। चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए 68 बूथ को वल्नरेबल जबकि 308 बूथ को क्रिटिकल बूथ के रूप में चिह्नांकित किया है।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार विधानसभा क्षेत्र कटेहरी में 12 वल्नरेबल जबकि 96 क्रिटिकल बूथ के रूप में चिह्नित किए गए हैं। टांडा में 21 वल्नरेबल व 39 क्रिटिकल, आलापुर में आठ वल्नरेबल व 59 क्रिटिकल, जलालपुर में 16 वल्नरेबल व 68 क्रिटिकल जबकि विधानसभा क्षेत्र अकबरपुर में 11 वलरेबल व 46 क्रिटिकल बूथ के रूप में चिह्नित किए गए हैं। इसके साथ ही 25 हजार 641 लोगों को पाबंद भी किया जा चुका है

।आज रवाना होगा जागरूकता वाहन

शतप्रतिशत मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने कई प्रकार के जागरूकता अभियान शुरू कर रखे हैं। अधिक से अधिक लोग मतदान कर सकें इसके लिए नामांकन के पहले दिन तक मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का अवसर प्रदान किया है। मतदाता अपना नाम ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सूची में नाम बढ़ा सकते हैं। इसी क्रम में अब मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शनिवार को मतदाता जागरूकता वाहन जिले में पहुंचेगा। यह वाहन विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करेगा। मालूम हो कि चुनाव आयोग ने गत दिवस उन विधानसभा क्षेत्रों की सूची तैयार की थी जहां 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कम मतदान हुए थे। अंबेडकरनगर में आलापुर विधानसभा क्षेत्र चिह्नित किया गया था। इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने संबंधित विधानसभा क्षेत्र पर मुख्य फोकस किया है। जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार शनिवार सुबह कलेक्ट्रेट से संबंधित वाहन को डीएम अविनाश सिंह मतदाता जागरूकता वाहन को आलापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना करेंगे। पूरे दिन विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के बाद वाहन देर शाम दूसरे जनपद के लिए रवाना हो जाएगा।

Exit mobile version