अम्बेडकरनगर: आवास के नाम पर धांधली में वीडीओ निलंबित

जहांगीरगंज (अंबेडकरनगर)। आवास निर्माण के नाम पर धांधली में डीडीओ सुनील कुमार तिवारी ने रामनगर ब्लाॅक के ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार गुप्त को निलंबित कर दिया। उन्हें निलंबन अवधि के लिए जहांगीरगंज विकास खंड कार्यालय से संबद्ध किया गया है।रामनगर ब्लाॅक के मगनपुर महिमापुर की शोभा देवी ने बीते दिनों संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की थी कि उनके घर की फोटो दिखाकर एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी रकम का भुगतान कर दिया गया। इसकी जांच कराई गई तो मामला सही पाया गया। इस पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी ने ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

मालूम हो कि टांडा ब्लाॅक में तैनाती के दौरान वर्ष 2017 में भी ग्राम विकास अधिकारी को ग्राम पंचायत बलया जगदीशपुर एवं ग्राम पंचायत अवसानपुर में कार्य के नाम पर वित्तीय अनियमितता बरतने में निलंबित किया गया था। तत्कालीन डीडीओ एमपी मिश्र ने निलंबन की कार्रवाई की थी। बाद में साक्ष्य आदि के अभाव में उन्हें बहाल कर दिया गया। अब फिर से वे नई तरह की गड़बड़ी में फंस गए। (संवाद)

Exit mobile version