आपको बता दें कि कटनी कृषी उपज मंडी पहरुआ में पागल कुत्ते दो गाय एवं एक दिव्यांग पहरूआ पन्नी कालोनी शिव प्रसाद चौधरी पिता मुन्ना चौधरी को पागल कुत्ता ने शिकार बनाया जो बेचारा पहले से ही दिव्यांग था ऊपर से पागल कुत्ता ने काट लिया है जो चलने और लाचार हो गया है की अस्पताल जा कर ईलाज करा सके ।
कटनी से सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट