10 दिवसीय मिनिएचर आर्ट वर्कशाॅप 6 से

कॊटा गढ़ पैलेस में 6 से 15 मार्च तक आयॊजित हॊगा

कोटा / कोटा में  मिनिएचरआर्ट  वर्कशॉप का दूसरा संस्करण 6 से 15 मार्च तक  कोटगढ़ पैलेस में होगा,  राम माधोसिंह म्यूजियम ट्रस्ट की ओर से हो रहा है आयोजन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं,  राव माधोंसिंह के ट्रस्टी जय देव सिंह मैं बताया कि कार्यशाला  के दौरान रोजाना दो बैंच होंगे,  इनमें से प्रतिभागी किसी भी बेंच में भाग ले सकते हैं,  यहां कोटा मिनिएचर आर्ट की बारीकियॊं कॊ सिखाइगें

Exit mobile version