समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे सपरिवार पहुंचे अयोध्या।

श्री पाण्डेय ने रामलला का दर्शन पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया, अयोध्या पहुंचे मनोज पांडे ने कहा कि यह अकल्पनीय है मेरे लिए सौभाग्य का है विषय, भगवान राम लला का दर्शन का मिला अवसर, भारत में रहने वाले भारत के बाहर रहने वाले हर सनातनीय हिंदू का इससे सौभाग्यशाली कोई इच्छा नहीं हो सकता ,मेरा मानना है कि देश भगवान प्रभु राम से है राम सभी की आत्मा है ,सपरिवार भगवान राम का दर्शन करेंगे।पहले भी अनेक बार दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ है..मैं ही वह व्यक्ति था जिसने दलीय मांग की थी कि प्रदेश के सभी विधायकों को रामलला का दर्शन कराया जाए।दुर्भाग्य था की मन मसोस कर के हमको पड़ा रुकना. उन्होंने कहा कि हमारे दल के नेता का था यह निर्देश की अयोध्या दर्शन करने कोई भी विधायक नहीं जाएगा। इस दौरान मनोज पांडे ने दावा किया।अधिकांश विधायक रामलला का दर्शन करना चाहते थे।भगवान रामलला के दर्शन के लिए रोका जाए इसे दुर्भाग्यपूर्ण नहीं हो सकता कुछ भी, योगी आदित्यनाथ जी से मेरी सामान्य मुलाकात हुई है, मैं ऊंचाहार के विकास के लिए वहां की गलियों को सजाने के लिए सरकार के मुख्यमंत्री से मिलना पड़ेगा।मैं समाजवादी पार्टी का सिटिंग एमएलए हू।

Exit mobile version