*प्रसार- व्याख्यान प्रकोष्ठ के तत्वाधान में युवा चुने सही सरकार, तब पाएं भरसक रोजगार” विषय पर गोष्ठी हुई संपन्न

रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी

दिनांक:29/02/24

जिला:मैनपुरी

स्थान: करहल

*प्रसार- व्याख्यान प्रकोष्ठ के तत्वाधान में युवा चुने सही सरकार, तब पाएं भरसक रोजगार” विषय पर गोष्ठी हुई संपन्न ।*

 

मैनपुरी,करहल इटावा रोड स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर राजकीय महाविद्यालय औडन्य पड़रिया मैनपुरी में प्राचार्य डॉ. एस. पी.सिंह के निर्देशन में प्रसार- व्याख्यान प्रकोष्ठ तथा आई. आई. सी. के तत्वावधान में मुख्य वक्ता कार्यक्रम अधिकारी जयप्रकाश यादव (असिस्टेंट प्रोफेसर, इतिहास) ने विषय -“युवा चुने सही सरकार, तब पाएं भरसक रोजगार” पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के युवा सही सरकार को चुनकर दिल्ली भेजें तो उनके लिए रोजगार का पिटारा खुलेगा। अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु जन जागरूकता की आवश्यकता है। सभी इसमें सहभागिता सुनिश्चित करें। हम अपने मतदान हेतु विशेषाधिकार का प्रयोग अधिक से अधिक करें। अपने घर, परिवार, आसपास के लोगों, रिश्तेदारों, मित्रों को मतदान के लिए जागरूक करें। भारत की लोकतांत्रिक बुनियाद चुनाव परिणामों पर आधारित है। हमारी विधायिका और संसद जनता द्वारा, उनके लिए और जनता द्वारा चुनी जाती हैं। हम भाग्यशाली हैं कि हमें वोट देने का संवैधानिक अधिकार मिला है। हम इसे हल्के में लेते हैं, लेकिन संविधान हमें जिसे चाहें वोट देने और अपना मत देने का अधिकार देता है। जब लोकतंत्र मजबूत एवं शशक्त होगा, अच्छी सरकार होगी तभी जनहित के कार्य एवं युवाओं को बेहतर भविष्य निर्माण हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। आप सभी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करें अपने मताधिकार का प्रयोग करें, अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अजय प्रताप सिंह , जग जीवन राम, प्रमोद कुमार, डॉ. तनु जैन, विजेंद्र कुमार ,शिवनंदन सिंह एवं छात्र- छात्राएं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्यान प्रसार तथा इनोवेशन एक्टिविटी प्रभारी डॉ. गीता देवी ने किया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी आई आई सी मीडिया प्रभारी जय प्रकाश यादव ने दी।

Exit mobile version