मासूम को किया अगवा

नैनी, प्रयागराज। नैनी कोतवाली क्षेत्र के काजीपुर मुहल्ला निवासी पांच वर्षीय यश पुत्र रवि कुमार बुधवार सुबह लगभग 11:00 बजे लापता हुआ था पुलिस की गहन जांच के बाद पता चला कि बच्चा गायब नहीं अपहरण हुआ था पुलिस के डर से अपराधी ने बच्चों को कुएं में फेंक दिया!

पकड़ा गया युवक औद्योगिक थाना क्षेत्र के नीबी गांव निवासी अनूप कुमार है। वह अगवा यश के पड़ोसी के यहां बीते चार दिनों से रह रहा था। मासूम को पतंग दिलाने का लालच देकर आरोपी उसको अपने साथ ले गया था। पुलिस आरोपी के पूछताछ कर रही है।
यश के पिता रवि मजदूर है। पकड़ा गया आरोपी उसके घर के पास रहता था। यश उसको मामा कहता था। पुलिसिया कार्रवाई तेज होने की डर से गोतीगांव स्थित एक कुएं में मासूम को फेंक दिया था। कुआं सुखा होने की वजह उसकी जान बच गई। नैनी कोतवाली पुलिस और एसओजी
यमुनानगर की सक्रियता से महज कुछ ही घंटों के बाद मासूम की जान बचाने में सफल रहे और आरोपी को भी धर दबोचा। जिसके खिलाफ नैनी कोतवाली में कानूनी कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version