अंतर जनपदीय प्रतियोगिता में जमालपुर की टीम ने जमाया कब्जा

वालीबॉल प्रतियोगिता में 32, टीमों ने किया प्रतिभाग

 

 

जौनपुर।खुटहन गांव के साधन सहकारी समिति के प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल में आजमगढ़ की जमालपुर की टीम ने अपने ही जिले के तोवा की टीम को 21-14 से पराजित कर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली। प्रतियोगिता में 32 टीमों ने प्रतिभाग किया विजेता टीम को बतौर मुख्य अतिथि दिनेश यादव ने ट्राफी व पुरस्कार देकर हौसला अफजाई किया।प्रतियोगिता में आजमगढ़, सुल्तानपुर, वाराणसी, जौनपुर, अंबेडकर नगर जिले की लगभग तीन दर्जन टीमों ने प्रतिभाग किया था। सेमी फाइनल में पहुंचीं टी डी कालेज की टीम तोवा आजमगढ़ की टीम से हार कर बाहर हो गयी । फाइनल मैच बरगी बनाम जमालपुर आजमगढ़ के बीच हुआ ।जिसमें जमालपुर आजमगढ़ की टीम विजई रही।मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों में उत्साह भरते हुए कहा कि खेल से शारीर और मस्तिष्क जहां स्वस्थ होते हैं,वहीं प्रतिभागियों में लक्ष्य के प्रति निरंतर आगे बढ़ते हुए उसे हासिल कर लेने को प्रेरित करता रहता है। प्रतियोगिता का उद्घाटन संयोजक उमाशंकर यादव ने किया।‌ कमेन्ट्री नीरज यादव रहे। इस मौके पर बजरंगी यादव,सुनील यादव, राधेश्याम यादव, शैलेश यादव, अंगद यादव, अरुण

 

संजय पाल , आंनद राज, श्रवण कुमार यादव, अखंड यादव, त्रिलोकी यादव , यादव, प्रदीप यादव, धर्मेन्द्र मौर्य आदि मौजूद रहे। संचालक नीरज यादव ने आगतो के प्रति आभार प्रकट किया।

Exit mobile version