गजल सम्राट पंकज उधास के आकस्मिक निधन से गजल प्रेमियों में छाया सन्नाटा।

72 वर्षीय पंकज उधास ने सोमवार को मुंबई में ली आखिरी सांस। फिल्मों में अपनी अदाकारी गजलों से डाल देते थे जान।

रायबरेली उत्तर प्रदेश -अपनी दिलकश आवाज से महफिल में चार चांद लगा देने वाले व फिल्म नाम के जरिए विदेशो में बस जाने वाले आम नागरिकों को अपने स्वदेश प्रेम से ओतप्रोत कराने वाले गजल सम्राट पंकज उधास के आकस्मिक निधन ने समस्त भारतीयो व संगीत प्रेमियों को स्तब्ध कर दिया। जगह जगह विभिन्न चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर पूरे दिन चर्चा का विषय बनी ऐसे दुखद समाचार से रायबरेली वासियों में उदासी का माहौल छाया हुआ है।

Exit mobile version