हूटरऔर सायरन, प्रेशर हॉर्न हटाने का चलेगा अभियान परिवहन आयुक्त श्री चंद्रभूषण सिंह के आदेशानुसार वाहनों पर हूटर और सायरन, प्रेशर हॉर्न परेशानी का कारण बने हुए हैं इसलिए इनको वाहनों से हटाने का अभियान चलाया जाएगा। केंद्रीय मोटरयान नियमावली और नियमों का पालन करते हुए कार्यवाही की जाएगी। शहर की सड़कों पर अवैध तरीके से हूटर, नीली बत्ती, लाल बत्ती और काली फिल्म लगे वाहन सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। आरटीओ प्रशासन हरिशंकर सिंह ने बताया कि यातायात पुलिस के सहयोग से इनके खिलाफ अभियान चलाकर हटाया जाएगा।

जिला संवाददाता शिवानी जैन

Exit mobile version