धमतरी के पहलवान ने जीता तीन पुरस्कार

धमतरी के पहलवान ने जीता तीन पुरस्कार

छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय पुरुष एवं महिला दंगल कुश्ती प्रतियोगिता मैनपाट अंबिकापुर जिले सरगुजा में तीन दिवसीय दंगल कुश्ती प्रतियोगिता जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 23 से 25 फरवरी 2024 को आयोजित हुआ कार्यक्रम के शुभ आरम्भ कलेक्टर  एवं उनकी पूरी टीम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कुश्ती प्रारंभ किया गया छत्तीसगढ बिलासा देवी का खिताब द्रौपदी साहू 50 किलो ग्राम में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं धमतरी के पहलवान वेद कुमारी नेताम इसी वजन समूह में द्वितीय स्थान प्राप्त किये , छत्तीसगढ़ कुमार 70 किलो ग्राम में मनोज साहू इंडियन आर्मी के खिलाड़ी को द्वितीय स्थान से संतोष करना पड़ा जिला प्रशासन सरगुजा की और से प्रथम नगद राशि 11000 ,द्वितीय नगद राशि 5100, छत्तीसगढ़ कुमार द्वितीय नगद राशि 5100, एवं मोमेंटो एवं खिताब व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया अन्य खिलाड़ी कुणाल यादव, चोमेश्वरी साहू , निकिता सोनवानी, का प्रदर्शन संतोषजनक रहा कोच नुमेश यादव,एवं इंद्रेश कुमार साहू थे सभी विजयी खिलाड़ियों को जय बजरंग अखाड़ा गोकुलपुर वार्ड धमतरी के उस्ताद  भगवान सिंह यादव, कुश्ती प्रशिक्षक विजय कुमार यादव,संतोष साहू, कृष्ण साहू , तुलसी ध्रुव, सतेन्द्र यादव, संदीप यादव, मुकेश साहू,हरीश नेताम, डॉ चंद्रशेखर बांधे सर , जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष  लक्ष्मण पहलवान,  ए.आर .थिटे सर ,सत्यवान यादव, कैलाश यादव,रामकुमार साहू , ईश्वर पटेल, शिवा प्रधान, नन्कु महाराज, एवं वार्ड पार्षद श्रीमती सविता कंवर , ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ उज्जवल भविष्य की कामनाएं की

Exit mobile version