नगरी ब्लाक के सिहावा थाने की घटना खून से सनी युवक की शव मिलने से क्षेत्र में दहशत,

नगरी ब्लाक के सिहावा थाने की घटना खून से सनी युवक की शव मिलने से क्षेत्र में दहशत

जानकारी के मुताबिक घटना सिहावा थाना इलाके के सिहावा से घटुला मार्ग पर पाईकभाठा के पास की बताई जा रही है,जहां सड़क किनारे अधेड़ उम्र के व्यक्ति का खून से सना हुआ शव मिलने से हड़कंप है, बताया जा रहा है कि युवक के सर का पिछला हिस्सा फटा हुआ है,।युवक की मौत कैसे हुई ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, फिरहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर युवक की पहचान सोनामगर निवासी दुलेश्वर मरकाम की है ऐसा बता रहे हैं
अंदेशा है कि किसी अज्ञात वाहन द्वारा युवक को ठोकर मारकर फरार हो गया हो जिससे गहरे चोट लगने के चलते युवक की मौत हुई हो, फिरहाल पीएम और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई i

Exit mobile version