बड़वारा न्यूज

प्रोजेक्ट अमृत- निरंकारी मिशन के द्वारा हनुमान तालाब की गई साफ सफाई। 

बड़वारा न्यूज

  1.  प्रोजेक्ट अमृत- निरंकारी मिशन के द्वारा हनुमान तालाब की गई साफ सफाई।

 

स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना के दूसरे चरण के तहत किया गया आयोजन।

प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत स्वच्छ जल स्वच्छ मन परियोजना के दूसरे चरण का आयोजन 25 फरवरी रविवार को प्रातः 8:00 किया गया। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं रमित जी महाराज निरंकारी जी के सानिध्य में साफ सफाई की गई बड़वारा संत निरंकारी मिशन के आश्रम प्रमुख रामदुलारे पाटकर ने जानकारी देते हुए बताया की स्वच्छ जल स्वच्छ मन मिशन के आदर्श वाक्य से प्रेरणा लेते हुए यह परियोजना समूचे भारतवर्ष के लगभग 1500 से भी अधिक स्थानों के 900 शहरों के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ आयोजित की जाएगी इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल निकायों को संरक्षित करने के विकल्पों के विषय में जनमानस को जागृत करना है ताकि आने वाली पीढ़ियां को एक स्वस्थ भविष्य दिया जा सके इसी कड़ी में संत निरंकारी मिशन द्वारा 25 फरवरी दिन रविवार को सुबह 8:00 से 12:00 बजे के मध्य तक यह अभियान चलाया गया। स्वच्छता मिशन के क्रम में रविवार 25 फरवरी 2024 को बड़वारा के ऐतिहासिक सुप्रसिद्ध हनुमान ताल एवम तालाब के घाटों में एवं तालाब के समीप बने हनुमान मन्दिर के आस पास एवम गली चौराहों में भी निरंकारी आश्रम के भाई बहनों के संयुक्त सहयोग से साफ सफाई की गई जिसे ग्राम वासियों ने बड़े ही मुक्त कंठ से सराहना की। बड़वारा निरंकारी आश्रम के प्रमुख महात्मा रामदुलारे पाटकर जी ने बताया कि हरदेव जी महाराज की प्रेरणात्मक शिक्षा का अनुसरण करते हुए संत निरंकारी मिशन द्वारा स्वच्छता अभियान के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से प्रोजेक्ट अमृत का आरंभ वर्ष 2023 में किया था इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य जल निकायों का संरक्षण उनकी स्वच्छता एवं स्थानीय जनता के बीच जागरूकता अभियान के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित करना है इस परियोजना के अंतर्गत संपूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न स्थानों के नदियों झीलों तालाबों को, झरना जैसे जल निकायों पर स्वच्छता का ध्यान केंद्रित किया गया और उन स्थानों की सफाई भी की गई पर्यावरण संरक्षण हेतु चलाए गए इस परियोजना की समाज के हर वर्ग द्वारा प्रशंसा एवं सराहना की गई और यह कार्यक्रम पूर्णता सफल रहा बड़वारा संत निरंकारी आश्रम के प्रमुख राम दुलारे पाटकर कर ने बताया कि मिशन का उद्देश्य समाज में स्वच्छता की अलख जगाना एवं हर पीड़ित वर्ग की सहायता करना ही संत निरंकारी मिशन का प्रमुख उद्देश्य है। ईश्वर के बताए गए सत्मार्ग पर चलकर ही अविनाशी परमात्मा की प्राप्ति की जा सकती है। हर मानव का यह कर्तव्य एवम नैतिक दायित्व है कि वह हर दुखियारे व्यक्ति की सहायता करें , मानव का जीवन बड़े ही पुण्य कर्मों के पश्चात मिलता है अतः हम सभी को अपना जीवन परोपकार के सद्कार्यों में लगाना चाहिए हर व्यक्ति को हर जीव में सद्गुरु के दर्शन करना चाहिए इसी से जीव को उत्तम गति तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Exit mobile version