देर रात चली तबादला एक्सप्रेस कई थानाध्यक्षों के हुए फेर बदल

देर रात चली तबादला एक्सप्रेस कई थानाध्यक्ष के कार्य क्षेत्र में फेर बदल।

 

जौनपुर –पुलिस, अधिक्षक,जौनपुर डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने देर रात समीक्षा करते हुए आधा दर्जन से अधिक थानाध्यक्षों, के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया।तबादला एक्सप्रेस, की जद में आए रोहित मिश्रा को सुजानगंज से बदलापुर थानाध्यक्ष,महेश पाल को वाचका पुलिस अधीक्षक से प्रभारी निरीक्षक सुजानगंज,अवशेषनाथ को प्रभारी निरीक्षक बदलापुर से प्रभारी निरीक्षक मछली शहर,घनानंद त्रिपाठी प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ से वाचक पुलिस अधीक्षक

चंदन राय को गौराबादशाहपुर से चंदवक थाने की कमान,बृजेश कुमार गुप्ता,को,आईजीआरएस सेल से थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर,महेश कुमार सिंह थाना अध्यक्ष चंदवक से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ

युजेंद्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष मछलीशहर से प्रभारी आईजीआरएस सेल में फेर बदल किया गया।

Exit mobile version